लगता है भारत मे अब जापान के Typhoon तूफान और भूकंप आदि की चर्चा टीवी न्यूज चैनल के माध्यम से की जा रही है । इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिश है कि हम सब यहाँ ठीक है और एकदम सुरक्षित हैं ।
जापान की एक खास विशेषता में ये भी है कि इस राष्ट्र ने ऐसे प्राकृतिक आपदा के लिए इतने रोबस्ट सिस्टम बना रखे हैं कि आपदा आने तक कम से कम आम जनता को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया जा सके । बस ऐसे ही ज्ञान देने के लिए कुछ खास बातें :-
★ दो-तीन दिन पहले से ही मौसम विभाग चौकन्ना और सतर्क ..हर पल की खबर अपडेट करते नजर आए 👌
★ मोबाइल एप्लीकेशन , सिटी इमरजेंसी डॉक्यूमेंट , इन्फॉर्मेशन आदि की मदद से सबको तुरंत सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अवगत कराते रहे
★ मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सभी को अलर्ट मैसेज , मेल आदि के जरिये इमरजेंसी सिचुएशन की जानकारी देना 👍
★ जानकारी ही बचाव है – ये बात शत प्रतिशत साबित होती नजर आयी ..सबको मालूम है कि हम कितने सेफ घर मे रहते हैं , वावजूद उसके इमरजेंसी सिचुएशन के लिए पूरा सिटी सतर्क नजर आया । 16 लीटर पानी , ब्रेड के ढेर सारे पैकेट , दूध ढेर सारा..बैटरी , टोर्च , पावर बैंक , इमरजेंसी कपड़े आदि बैग में पैक , कैश , पासपोर्ट इत्यादि पैक करके मैं खुद तैयार था..लोग चौकन्ने नजर आए ।
★ अपने आस पास के evacuation सेंटर की जानकारी लेकर किसी भी खतरनाक सिचुएशन के लिए तैयार रहना ।
★ टीवी न्यूज चैनल का इंग्लिश में प्रसारण , लाइव टीवी आदि की मदद से पल पल की जानकारी देना ।
■ भारतीय प्रवासियों का एक्शन – रिएक्शन ■
◆ जिनके पास जो भी जानकारी थी , है ..सब एक दूसरे से शेयर करते नजर आए ।
◆ कुछ एक जगहों पर फ्लड अलर्ट की सूचना जारी हुई , कहा गया कि अगर आप तीसरे फ्लोर से नीचे रहते हैं तो सुरक्षित जगहों पर चले जाएं..सब एक दूसरे के लिए हेल्पफुल नजर आए ।
◆ जो अपने अपने घरों में रहते हैं , वो सुरिक्षत जगह की ओर पलायन कर गए ।
◆ एयरपोर्ट पर जो लोग फॅसे ( फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से ) वो उधर ही रुकना उचित समझे ।
◆ Volunteer के रूप में अब लोग कल से आस पास परोस के जगहों की सफाई करने के लिए संकल्प करते हुए पाए गए ।
◆ Free – WiFi , City Evacuation map , Disaster camp location etc डॉक्यूमेंट को शेयर करने में होड़ सी लगी रही । हर आदमी चलता फिरता अलग अलग न्यूज़ चैनल ही नजर आए which is Good actually 👍
◆ India in Japan (Embassy of India, Tokyo) ने भी ढेर सारे relevant इन्फॉर्मेशन शेयर किए । साथ ही उनका कॉउंसल्लोर डिपार्टमेंट पूरे दिन चौकन्ना रहे , कई लोगो को एयरपोर्ट पर तत्काल मदद पहुंचाई गई ।
◆ अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप से जो न्यूज़ शेयर हो रहा था , किसी को शायद ही फील हुआ होगा कि हम यहां अकेले हैं ..एक तरफ टाइफून का मजा तो दूसरी तरफ अपनापन का एहसास 💝
कुछ तो बात है जापान देश की 👌👌
बहुत ही अलग , सतर्क और एडवांस 👍👍