Netarhat Old Boys Association Pune & Delhi Meet on 24th NOV & 25th NOV 2018 Respectively

No comments

24 NOVEMBER 2018 : NOBA PUNE MEET @ Sheesha, Ishanya mall

Received many testimonial comments by NOB members , extracting few of them :

A very nicely arranged NOBA meet 2018 at Sheesha, Ishanya mall, by Animesh, Ajay and others. Good food, New place and Great gathering of extended NOBA Pariwar 🙏🏻Marathe Mata jee

noba Pune

आज का मिलन एक यादगार मिलन रहा । हम सब लगभग 90 लोग एक खूबसूरत माहौल में जमा हुए। कुछ नए चेहरे कुछ पुरानी यादें और फिर मिलने का वादा। अजय व अनिमेष को विशेष धन्यवाद इस खूबसूरत शाम के लिए। एक बात जरूर है कि हमारा ये परिवार बहुत खूबसूरत है। सभी को एक बार फिर से धन्यवाद। 🙏🏻 -Sheel Ranjan Jee

46709273_2536989506341496_8394254838317187072_n

Thanks Animesh ji and Ajay ji for arranging a beautiful and memorable party….Place was lively and food were too good….Request to have two get togethers in a year…so that we could meet our big family at least in a six months👏👏👏👏Manish Chandra Jee

Noba Pune1

Animesh, Ajay and their helpers you all did a great job. Thanks for everything. Excellent place, excellent food, excellent music and of course excellent crowd. I had a great time. Thanks once again.– Sushma Shrivastava didi

Thanks to all for joining. Special thanks to Animesh Jee and Ajay for organizing it and Prabhat jee for his presence in spite of his engagements.It always feels good to be with our Hatiyan family. Alok Ranjan Jee

अनिमेश, अजय एवं उनकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद , एक बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिये।- Prakash Narayan Jee

cake

इस पार्टी के आयोजन में बहुत लोगों का सहयोग रहा। अजय, आनंद जी, शैलेश जी, गुड्डू जी, लक्ष्मीकांत जी, आलोक रंजन, दिनेश गुप्ता, पंकज, दयानंद, मनीष, नीलमणि, अचल… इन सभी का योगदान रहा। वेन्यू ढूंढना, लोगो से फॉलोअप करना, केक, फोटोग्राफर, मेनू फाइनल करना, गेम खेलवाना, कलेक्शन करना… ऐसे बहुत सारे कार्य थे, जिनमें इन सभी ने अपने व्यस्तता में भी समय निकाल कर सहयोग दिया।सबसे अधिक सहयोग get-together में शामिल हुए NOB & उनके परिवार का रहा, जिनके आने से ही यह शाम ख़ुशनुमा हो पाया।
सभी को धन्यवाद👏🏻👏🏻👏🏻Animesh Kumar jee ( 80-85 Batch )

25 NOVEMBER 2018 : NOBA Delhi MEET @ Seva Kutir Complex, Mukherjee Nagar

आपको मालूम है न कि २५ नवम्बर २०१८ को नोबा दिल्ली एनसीआर का सलियाना बैठक है. नहीं मालूम है त सुन लीजिए कि २५ नवम्बर २०१८ को नोबा दिल्ली एनसीआर का सलियाना बैठक है. समय है ११ बजे से १६ बजे तक. जंगली विद्यालय के लोगों से मुलाक़ात के अलावा स्वादिष्ट भोजन भी मिलेगा. साथ में महिलाओं, बच्चों के लिए भी आनंददायक कार्यक्रम वगैरह है. १९७८ बैच के रेल विभाग वाले मनोज १९३ जी हैं आजकल नोबा सचिव, दिल्ली एनसीआर के. जान पहचान होने से ट्रेन टिकट एक SMS पर कन्फर्म हो जाएगा. काफी मेहनत कर रहे हैं लोगों को जुटाने के लिए. थोड़ा आप भी साथ दीजिए, इस पोस्ट को कॉपी पेस्ट, फॉरवर्ड वगैरह कीजिए इधर उधर. अपने अपने बैच के व्हाट्स-एप्प ग्रुप में हल्ला गुल्ला कीजिए, सेवा कुटीर चलो का नारा दीजिए. आपका ऑफिस का सीनियर का ब्याह का वर्षगांठ होता है त जाते हैं न जी तोहफा लेके? त यहाँ जाने में क्या दिक्कत है? क्या बोले, जाने से क्या फायदा? महाराज, हर काम फैदे के लिए थोड़े न करता है अदमी लोग. साल में एक दू दिन बेमतलब भी आइये जाइए, जंगली वातावरण में गुज़ारे हुए दिन याद कीजिए. आज न आप दिल्ली, नॉएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव वगैरह में बैठे हैं जी. जंगल का ही मिटटी, पानी, हावा का अकबाल है कि आप दिल्ली एनसीआर का परदूषण झेलते हुए भी जिंदा हैं. माना कि आप नमक का क़र्ज़ अदा करते हैं, पति और पिता का फ़र्ज़ अदा करते हैं लेकिन जंगली मिटटी-पानी-हावा का भी तो कुछ याद ताज़ा कीजिए. कल सुबह उठिए, मैडम को चाय बना के पिलाइए, बच्चा बुतरू को टोस्ट बटर सैंडविच वगैरह खिला के, अंगा पैंट पहन के निकल जाइये. नाहना धोना कोय ज़रूरी नहीं है. भूल गए? कुल मिला के कतना बार नहाए थे ५ बरस में? क्या बोले? पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. त मेट्रो ले लीजिए जी न महाराज. कतना बहाना बनाते हैं आप नहीं जाने का जी? एक बहाना बनाइये न जाने का, तुरंत फुरती आ जाएगा. चलिए सुबह सवेरे : सेवा कुटीर , GTB नगर मेट्रो स्टेशन, दो नंबर गेट से निकलिएगा. एक नंबर लोग जादे दिमाग मत लगा दीजियेगा, दो नंबर गेट से ही निकालिएगा. – RamChandra Chaudhary jee

WhatsApp Image 2018-11-24 at 10.38.08 PM (1)

WhatsApp Image 2018-11-24 at 10.38.08 PM

सभी अग्रजों, अनुजों, मित्रों व उनके परिजनों का शुक्रिया जिन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत कर इसे सफल बनाया। कई नूतन प्रयोग किये गए थे इस कार्यक्रम में जिसकी प्रशंसा सुन-सुनकर हम कार्यकारिणी के सदस्य फूले नहीं समा रहे। तुलसी के पौधे के साथ विदाई, गृहणियों और बच्चों के लिए विशिष्ट उपहार तथा उनके मनोरंजन के लिए अलग व्यवस्था, अति संक्षिप्त मंच उद्घोषण कार्यक्रम , स्वैच्छिक सहयोग राशि आदि पहली बार नोबा दिल्ली में देखा गया। निस्संदेह मनोज जी का मास्टरमाइंड और मनीष का अथक प्रयास , रामनंदन जी व अरुण चौधरी जी का संरक्षण , राजेश जी का अतुल्य आतिथ्य ..इन सबने मिलकर शमा बांध दिया। -आपलोग यकीन नहीं करेंगे, स्वैच्छिक सहयोग राशि योजना के तहत नोबा दिल्ली के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक राशि संकलित हुई है। आधिकारिक तौर पर जानकारी सचिव/कार्यकारी सचिव द्वारा साझा की जाएगी। – Sudarshan Jee

हरि ॐ!! मैं भी पूर्णतया सहमत हूँ।विदाई कार्यक्रम में मनोज जी एवं सहयोगियों का प्रेम भाव, जीवन में अनुकरणीय है। साधुवाद !!तमसो मा ज्योतिर्गमय !! – Parmesh Ranjan Jee

दिल से धन्यवाद मनोज और राजेश जी आज के सफल शानदार नोबा मिलन के लिए👌👌👏👏👍👍- Praveen Jha jee 76 Batch

Thanks manoj ji all organizar of todays event. Well done keep it up. – Dr bipin dubey Jee 1970 batch ashok ashram.

Congrats to Noba Delhi EC members for grand success of the function – Ram Nath Jee

वाकई बहुत बढ़िया रहा ये बात संख्या देखकर भी कही जा सकती है, बीते कई सालों में शायद सर्वाधिक लोग जुटे। ब्रिगेडियर रामनंदन जी, मनोज जी, राजेश जी एवं कोषाध्यक्ष सुदर्शन समेत तमाम बढ़े छोटे भाइयों का शुक्रिया। कई अनुज बड़े उत्साह से काम करते दिखे उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏🙏🙏- Deepak Chaubey Jee

*************************************************************************************

Will update the contents based on the detailed report ( already requested )*

Leave a comment