टोक्यो , जापान |11 नवंबर २०१७
आज टोक्यो में भारतीय प्रवासियों के द्वारा ” दीपोत्सव” पर्व का आयोजन किया गया | इस साल दिवाली उत्सव के समय ख़राब मौसम की वजह से इस पर्व का आयोजन तनिक विलम्ब से हुआ | इस विलम्ब में भी हमने अलग ख़ुशी की अनुभूति की ” दिवाली के बाद भी , दिवाली का मजा ” | संस्कृति जापान और हिन्दू स्वयंसेवक संघ जापान के बैनर तले इस पर्व का आयोजन हर साल काफी धूम धाम से किया जाता है | डायनासोर पार्क , निशि कसाई में शाम ५ बजे से ही सभी भारतीय के आने का ताँता लग गया था | 100 से ज्यादा स्वयं सेवक ने अपना कीमती समय देकर इस आयोजन को सफल बनाया । इस साल का मुख्य आकर्षण ” रावण दहन ” था |”रावण दहन” की स्वीकृति मिलने से हम सब बहुत ज्यादा उत्साहित थे ।

संगीत , नृत्य कला , बाँसुरी , तबला , योगा , कराटे एवं अन्य प्रकार की विधाओं का उपस्थित भारतीय एवं जापानी समुदाय के लोगो ने लुत्फ़ उठाया । एक ऐसा पटल जहां सबने दीपों की माला से पार्क को सजाया । रंगोली , दीपों की सजावट काफी अद्भुत थी । इस काम में भी लोकल जापानी लोगो ने भी अपना सहयोग समर्पित किया | उनकी उपस्थिति भी इस पर्व में चार चाँद लगाने जैसी थी | हमारे एक जापानी मित्र ने जहाँ हिंदी में बॉलीवुड गीत गाकर सबको अचंभित किया वहीँ जापानी कलाकारों ने भारतीयों के साथ मिलकर वॉलीवुड गाने पर डांस करके सबका मनोरंजन भी किया |

बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री विजय चौधरी जी एवं गोवा विधान सभा के अध्यक्ष श्री प्रमोद सावंत जी भी इस मौके पर उपस्थित थे । दोनों ही माननीय अध्यक्ष महोदय ने भारतीय प्रवासी समुदाय को सम्बोधित करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की | ज्ञातव्य हो की अध्यक्ष महोदय अपने परिवार के साथ टोक्यो भ्रमण पर आये हुए हैं और समय निकालकर दीपोत्सव में अपनी उपस्थित दर्ज की |श्री विजय जी अपने विदेश भ्रमण में भारतीयों को खोजकर और उनसे मिलने की इक्षा रखने वाले व्यक्तित्व हैं | उनके इस टोक्यो भ्रमण में भी जब उनसे बात हुई तो उन्होंने भारतीयों से मिलने की इक्षा जाहिर की | अपने आशीर्वचन में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए अपनी ख़ुशी भी जाहिर की |HSS जापान के सदस्य ने दोनों ही माननीय अध्यक्ष का मंच पर स्वागत किया |

बच्चे , बड़े सबने जय श्री राम , भारत माता की जय जैसे जयकारे से इस कार्यक्रम में काफी उत्साह भर दिया था । भारतीय भोजन के फ़ूड स्टाल का भी बढ़िया इंतजाम किया गया था । सबकुछ एकदम अद्भुत एवं अविस्मरणीय !
HIghlights of the event : https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10156977362078228&id=719428227
श्री विजय चौधरी जी के साथ टोक्यो भ्रमण की एक झलक :




भारत से दूर भारतीयों के साथ !!
आपका
विकास रंजन